For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

गणित की परीक्षा को लेकर शिक्षा मंत्री तुरंत लें संज्ञान : मोहित बंसल

08:27 AM Mar 02, 2025 IST
गणित की परीक्षा को लेकर शिक्षा मंत्री तुरंत लें संज्ञान   मोहित बंसल
Advertisement

नरवाना, 1 मार्च (निस)
राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन के नरवाना के कार्यकारी अध्यक्ष मोहित बंसल ने बताया कि उनकी बेटी रिया दसवीं कक्षा की छात्रा है। कल उसका हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा गणित का पेपर था। पेपर खत्म होने के बाद रिया बेटी ने घर आकर रोते हुए बताया कि पेपर में 50 प्रतिशत से अधिक प्रश्न पुस्तक से बाहर के थे और 2024 को ली गई प्रीवियस परीक्षा का एक भी प्रश्न प्रश्नपत्र में नहीं था। मोहित बंसल ने बताया कि 90 प्रतिशत से अधिक प्राप्त करने वाले विद्यार्थी 60 से 70 प्रतिशत पर ही सिमट जाएंगे। बंसल ने बताया कि बेटी को जो कुछ पेपर सोल्व करना आता था, उसे भी नहीं कर पाई। बंसल ने बताया कि एनसीईआरटी की पुस्तक बच्चों ने दो से तीन बार रिवाइज की है, मॉडल टेस्ट पेपर तैयार किए हैं। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की गाइडलाइन के मुताबिक जो 2024 में सितंबर और अक्तूबर में जो प्री-बोर्ड की परीक्षा हुई या फिर बोर्ड द्वारा जो सैंपल पेपर दिए गए थे, उसके मुताबिक भी पेपर में कुछ भी नहीं था।
मोहित बंसल ने हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, एनसीईआरटी व हरियाणा के शिक्षा मंत्री से अपील की है कि इस विषय पर गहनता से मंथन किया जाए ताकि विद्यार्थियों के भविष्य के साथ किसी प्रकार का खिलवाड़ न हो सके। वे अपील करते हैं कि हरियाणा के शिक्षा मंत्री तुंरत प्रभाव से संज्ञान लें और गणित विषय की परीक्षा में जो कोई भी खामियां हैं, उसे जल्द से जल्द दूर किया जाए।

Advertisement

Advertisement
Advertisement