शॉर्ट हैंड पर लिखी डॉ़ अंग्रेज सिंह की पुस्तक का शिक्षा मंत्री ने किया विमोचन
लोहारू, 9 अप्रैल (निस)
शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने शॉर्टएंड प्रैक्टिस की आधुनिक तकनीक पर डॉ़ अंग्रेज सिंह द्वारा लिखी पुस्तक का विमोचन किया। इस मौके पर शिक्षा मंत्री ने कहा कि शिक्षा निदेशालय में निदेशक के निजी सचिव डॉ़ अंग्रेज सिंह की पुस्तक शॉर्ट हैंड प्रशिक्षुओं के लिए बहुत उपयोगी साबित होगी। अपने दस वर्षों की अथक मेहनत और अनुसंधान के बाद डॉ़ अंग्रेज ने इस पुस्तक को प्रकाशित कराकर जनकल्याण के लिए आज समर्पित कर दिया। इस अवसर पर डॉ़ अंग्रेज सिंह ने कहा कि इस पुस्तक में शॉर्ट हैंड की आधुनिक तकनीकों या अभ्यास को सिखलाया गया है। मंत्रियों, उच्च अधिकारियों, न्यायालयों में कार्य करने के इच्छुक लोगों के लिए शॉर्ट हैंड प्रशिक्षण की यह पुस्तक वरदान से कम नहीं है। इसमें श्रुत लेख का आशुलिपि में अभ्यास की अनेक एक्सरसाइज दी गई हैं। इससे प्रशिक्षु को बहुत लाभ होगा। पूरे उत्तर भारत में अपनी तरह की यह पहली पुस्तक है।