मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

शिक्षामंत्री ने की डाॅ. विजय चावला के डिजिटल ई-व्याकरण के संस्करण की प्रशंसा

07:06 AM Jul 12, 2024 IST
कैथल के ग्योंग स्कूल के हिंदी प्राध्यापक विजय चावला को प्रशंसा पत्र देते प्रिंसिपल। -हप्र
Advertisement

कैथल, 11 जुलाई (हप्र)
आरोही आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ग्योंग जिला कैथल के प्रधानाचार्य डॉ. मनीष सिंगला ने बताया कि शिक्षामंत्री सीमा त्रिखा द्वारा एक शुभकामना संदेश डॉ. विजय कुमार चावला हिंदी प्राध्यापक के लिए हरियाणा सचिवालय से प्राप्त हुआ है। उन्होंने बताया कि विद्यालय में कार्यरत हिंदी प्राध्यापक डॉ. विजय कुमार ने हिंदी इंटरेक्टिव डिजिटल ई-व्याकरण तैयार की गई है। इस डिजिटल ई-व्याकरण के माध्यम से कक्षा 6 से 12वीं के विद्यार्थियों को विभिन्न भाषायी कौशलों में दक्ष बनाया जा सकेगा। विद्यार्थी भाषायी कौशलों में दक्ष होने के पश्चात शब्दावली का तथा वाक्यों का सही निर्माण करते हुए हिंदी के साथ-साथ अन्य विषयों में भी अपनी प्रतिभा दिखा पाएंगे। इस अवसर पर हीरा, राजेश, दिनेश, डॉ. जसबीर कौर आदि मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement