शिक्षा मंत्री ने किया 66 लाख से बनने वाली सड़कों का शिलान्यास
जगाधरी, 2 जुलाई (निस)
हरियाणा के शिक्षा मंत्री चौ. कंवरपाल गुर्जर ने बीती शाम जगाधरी के वार्ड दो व सात में करीब 66 लाख रूपये की लागत से बनने वाली दो सड़कों का शिलान्यास किया। वार्ड नंबर-2ए विष्णु गार्डन कॉलोनी में 43 लाख 4 हजार रुपए व वार्ड नंबर-7 सेक्टर-17 हुड्डा एंट्री गेट पर 22 लाख 97 हजार रुपए से गलियों का निर्माण किया जाएगा।
इस अवसर पर शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि सरकार द्वारा जिले में करोड़ों रुपये के विकास कार्य कराए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि शहर के सभी चौकों पर स्ट्रीट लाइटों का कार्य वल रहा है। शहर में पानी की निकासी को लेकर ठोस प्रबंध किए जा रहे हैं। इस अवसर पर भाजपा युवा नेता निश्चल चौधरी, मेयर मदन चौहान, सीनियर डिप्टी मेयर प्रवीण शर्मा पिन्नी, भाजपा मंडल अध्यक्ष विपुल गर्ग, प्रद्युमन सिंह लाड्डी, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी कपिल मनीष गर्ग, प्रधान मनोज गुप्ता,पार्टी के प्रदेश संयोजक सीताराम मित्तल, सीमा गुलाटी, प्रियांक शर्मा, ललित गुप्ता आदि मौजूद रहे।