मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

शिक्षा मंत्री ने जुब्बल के सरकारी स्कूल का किया निरीक्षण

10:26 AM Dec 03, 2024 IST
रादौर के सरकारी स्कूल जुब्बल में स्टाफ का हाजिरी रजिस्टर चैक करते शिक्षामंत्री महिपाल ढांडा। -निस

रादौर, 2 दिसंबर (निस)
प्रदेश के शिक्षामंत्री महिपाल ढांडा ने सोमवार की सुबह लगभग साढ़े 9 बजे सरकारी स्कूल जुब्बल का औचक निरीक्षण किया। शिक्षामंत्री के अचानक निरीक्षण से स्कूल में हड़कंप मच गया। इस दौरान शिक्षामंत्री महिपाल ढांडा ने स्कूल में अध्यापकों का हाजिरी रजिस्टर चैक किया। स्कूल में बच्चों के लिए बनाए जा रहे मिड डे मील का उन्होंने निरीक्षण किया। शिक्षामंत्री ने स्कूल में लगाए गए डिजिटल बोर्ड का भी निरीक्षण किया। इस दौरान शिक्षामंत्री महिपाल ढांडा ने बच्चों की कक्षा में जाकर बच्चों से सवाल-जवाब भी किये। बच्चों ने शिक्षामंत्री के सवालों का जवाब बखूबी दिया। शिक्षामंत्री ने स्कूल परिसर में साफ-सफाई को जांचा।
वहीं स्कूल में बच्चों को स्टाफ की ओर से दी जा रही शिक्षा के बारे में जानकारी हासिल की। रादौर क्षेत्र में शिक्षामंत्री महिपाल ढांडा द्वारा सरकारी स्कूल जुब्बल का औचक निरीक्षण किये जाने की खबर लगते ही आसपास के सरकारी स्कूलों में भी उनके आने को लेकर हड़कंप मचा रहा।

Advertisement

Advertisement