मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

शिक्षा मंत्री ने घायल स्कूली बच्चों का जाना हालचाल

08:06 AM Jul 10, 2024 IST
पंचकूला के नागरिक अस्पताल में शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा रोडवेज की बस पलटने की दुघर्टना में घायल स्कूली बच्चों से मुलाकात कर उनका हालचाल जानते हुए। -हप्र
Advertisement

पंचकूला, 9 जुलाई (हप्र)
प्रदेश की शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा ने सेक्टर- 6 के नागरिक अस्पताल में दाखिल हरियाणा रोडवेज की बस पलटने की दुघर्टना में घायल स्कूली बच्चों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना। उन्होंने सरकार की तरफ से बच्चों के अभिभावकों को हरसंभव सहायता देने का आश्वासन दिया। त्रिखा ने सेक्टर-6 में घायल बच्चों के अभिभावकों से बातचीत भी की और उनसे अस्पताल में दिए जा रहे इलाज का फीडबैक लिया और उनकाे ढांढस बंधाया। उन्होंने इलाज कर रहे डाक्टरों से भी बातचीत कर हालचाल जाना और उन्हें बच्चों का बेहतर इलाज करने के निर्देश दिए। शिक्षा मंत्री ने सीएमओ को विशेषतौर पर मोनिटरिंग करने के निर्देश दिए। त्रिखा ने कहा कि यदि बच्चों के अभिभावक संतुष्ट हों तभी बच्चों को अस्पताल से घर भेजना है। सिविल सर्जन मुक्ता कुमार ने शिक्षा मंत्री को अवगत करवाया कि नागरिक अस्पताल में 11 बच्चे दाखिल हैं जिनमें से 6 लड़की और 5 लड़के शामिल हैं। इनमें से एक लड़का आईसीयू में दाखिल है। उसकी भी हालत पहले से बेहतर है। इस अवसर पर भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बंतो कटारिया, कालका की पूर्व विधायक लतिका शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी सतपाल कौशिक व पीएमओ भी मौके पर उपस्थित थे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement