शिक्षा, चिकित्सा एवं सुरक्षा समाज का मूल आधार : कृष्ण बेदी
नरवाना, 2 दिसंबर (निस)
अच्छी शिक्षा, बेहतर चिकित्सा और चाक चौबंद सुरक्षा प्रदेश एवं समाज के विकास का मूल आधार है। इन तीनों क्षेत्रों में सुधार होने पर अपने आप देश और प्रदेश प्रगति के पथ पर अग्रसर हो जाता है। यह बात कैबिनेट मंत्री ने उझाना के राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में आयोजित स्वागत समारोह को संबोधित करते हुए व्यक्त किये।
उन्होंने कहा कि 2015 में पहली बार वर्तमान सरकार ने विद्यालयों के सौंदर्यकरण एवं अन्य आधारभूत सुविधाओं को पूरी करने के लिए सीधा विद्यालय को ग्रांट देनी शुरू की थी। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक एवं सामूहिक कार्यों के लिए पैसे की कमी नहीं रहेगी। चिकित्सा में सुधार के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि नरवाना के नागरिक अस्पताल का नया भवन बनवाया जाएगा जो पूर्णतया वातानुकूलित होगा और यह अस्पताल 100 बेड की क्षमता का होगा। इसके बनने से क्षेत्र वासियों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध हो सकेगी। इसके लिए वह निरंतर प्रयासरत हैं। इसके अलावा नरवाना ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश में अमन चैन एवं सुरक्षा के माहौल को बनाए रखने के लिए राज्य सरकार कटिबद्ध है और इस मसले पर वह स्वयं भी गंभीर है।
उन्होंने बताया कि नरवाना दबलैन रोड स्थित रेलवे फाटक पर बन रहे फ्लाईओवर का कार्य अगले तीन-चार महीने में पूरा हो जाएगा। इस पुल के निर्माण से शहर वासियों सहित पूरे क्षेत्रवासियों को आवागमन में राहत मिलेगी।
समारोह में उझाना खाप प्रधान रोहतास एवं सरपंच सुनील कुमार ने कैबिनेट मंत्री को पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया। ग्रामीणों द्वारा भी फूल मालाओं के साथ मंत्री का भव्य स्वागत किया गया जबकि स्कूली छात्राओं द्वारा तिलक लगाकर स्कूल के आगमन पर मंत्री की आगवानी की।
कैबिनेट मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने विधानसभा क्षेत्र के गांव उझाना में करोड़ों रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन किया। कैबिनेट मंत्री ने गांव में करीब 2 करोड़ 40 लाख रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण एवं नींव पत्थर रखा। बेदी ने गांव के अपने दौरे के दौरान 50 लाख रुपये की लागत से बने पशु अस्पताल, 30 लाख रुपए की लागत से बने ग्राम सचिवालय का लोकार्पण किया। इस अवसर पर बलदेव वाल्मीकि, बैसाखी राम सैनी, हंसराज समैण, मंडल अध्यक्ष अमित ढाकल, अमित धरौदी सहित अनेक गांवों के सरपंच व अन्य गणमान्य व्यक्ति तथा पदाधिकारी मौजूद रहे।