For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

‘समाज के उत्थान में शिक्षा का बड़ा महत्व’

10:52 AM Jun 10, 2024 IST
‘समाज के उत्थान में शिक्षा का बड़ा महत्व’
जुलाना में रविवार को आयोजित समारोह में मंच पर मौजूद मेधावी विद्यार्थी और कार्यक्रम के आयोजक। -हप्र
Advertisement

जींद (जुलाना), 9 जून (हप्र)
जुलाना कस्बे के रॉयल गार्डन में पांचाल समाज के लोगों ने रविवार को प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता किशनलाल पांचाल व बुढ़ाखेड़ा गांव के सरपंच देवेंद्र पांचाल ने संयुक्त रूप से की। कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में समाजसेवी जयपाल पांचाल ने शिरकत की। समारोह में शिक्षा तथा खेल के क्षेत्र में उम्दा प्रदर्शन करने वाले समाज के मेधावी बच्चों तथा समाज के उत्थान में भागीदारी निभा रहे लोगों को सम्मानित किया गया। सम्मेलन में हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान तथा चंडीगढ़ समेत विभिन्न राज्यों के पांचाल समाज के प्रमुख लोग शामिल हुए। इस अवसर पर जयपाल पांचाल ने कहा कि समाज के उत्थान के लिए शिक्षा का बहुत महत्व है। अन्य छात्रों को भी मेधावी छात्रों से प्रेरणा लेकर शिक्षा के क्षेत्र में मेहनत करनी चाहिए। इस मौके पर बलजीत पांचाल, जितेंद्र, हितेष, महावीर पांचाल, प्रवीन, अजमेर चौहान, विजेंद्र पांचाल मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×