मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पिछड़ेपन को दूर करने के लिए शिक्षा सबसे अहम : रणबीर गंगवा

10:26 AM Nov 03, 2024 IST
बरवाला में शनिवार को आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित लोक निर्माण एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री रणबीर गंगवा एवं सांसद रामचंद्र जांगड़ा। -निस

बरवाला, 2 नवंबर (निस)
लोक निर्माण एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री रणबीर गंगवा ने कहा कि किसी भी समाज के पिछड़ेपन को दूर करने के लिए शिक्षा सबसे अहम है। जिस समाज के लोग ज्यादा शिक्षित होंगे वह समाज उतना ही आगे बढ़ेगा, इसलिए युवाओं का शिक्षित व काबिल होना वर्तमान समय की सबसे बड़ी आवश्यकता है। गंगवा शनिवार को बरवाला स्थित जांगड़ा धर्मशाला में श्री विश्वकर्मा जांगिड़ ब्राह्मण सभा के सहयोग से श्री विश्वकर्मा दिवस पर आयोजित समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। गंगवा ने कहा कि वर्तमान समय के मशीनी युग में हाथ का कार्य करने वाले लोगों के लिए पढ़ाई बेहद जरूरी हो गई है, इसलिए समाज के अग्रणी नागरिक शिक्षा पर जोर दें।

Advertisement

अग्निकांड की घटना का किया मुआयना

मंत्री रणबीर गंगवा ने शुक्रवार देर रात श्रीदुर्गा इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान में हुए अग्निकांड की घटना का भी मौके पर जाकर मुआयना किया। इस अवसर पर पूर्व चेयरमैन सतबीर वर्मा, जिला सचिव रणधीर सिंह धीरू, नगर पालिका चेयरमैन रमेश बैटरीवाला, व्यापारी नेता मुनीश गोयल, देवेंद्र शर्मा, रामकेश बंसल, प्रधान प्रताप जांगड़ा, उपप्रधान हवासिंह जांगड़ा मौजूद रहे।

भगवान विश्वकर्मा ने सिखाई जीने की कला : रामचंद्र जांगड़ा

समारोह में बतौर विशिष्ट अतिथि पहुंचे राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा ने कहा कि आदिकाल में जब सृष्टि का निर्माण हो रहा था, तब मानवजाति को लिपि ज्ञान से लेकर शिल्प ज्ञान देने का कार्य देव शिल्पी भगवान विश्वकर्मा ने ही किया था। उन्होंने जीवन जीने की भी कला सिखाई है। राष्ट्र निर्माण में विश्वकर्मा समाज की अहम भूमिका रही है। हमें शिल्प कला और तकनीकी कौशल भगवान विश्वकर्मा से मिला है। इस अवसर पर समस्त जांगड़ा समाज की ओर से लोक निर्माण एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री रणबीर गंगवा एवं राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा को सम्मान सूचक पगड़ी भेंट की गई। समारोह का शुभारंभ भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा के आगे दीप प्रज्वलन कर किया गया।

Advertisement

Advertisement