For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

भाजपा सरकार में हुआ शिक्षा, स्वास्थ्य व रोजगार का बुनियादी ढांचा मजबूत : प्रवीण प्रजापति

06:32 AM Dec 13, 2024 IST
भाजपा सरकार में हुआ शिक्षा  स्वास्थ्य व रोजगार का बुनियादी ढांचा मजबूत   प्रवीण प्रजापति
Advertisement

कैथल, 12 दिसंबर (हप्र)
भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिला अध्यक्ष प्रवीण प्रजापति ने भाजपा की तीसरी बार लगातार जीत को विकास और पारदर्शिता की जीत बताया है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने जनता के विश्वास को मजबूत किया है और विकास कार्यों के माध्यम से हर वर्ग के लिए अवसरों की नई राह बनाई है। प्रजापति ने कहा कि यह जीत भाजपा की नीतियों और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में किए गए ऐतिहासिक विकास कार्यों का नतीजा है। प्रवीण प्रजापति ने यहां पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि हमारी सरकार ने बिना किसी भेदभाव के समाज के हर तबके का उत्थान सुनिश्चित किया है। खासतौर पर ओबीसी वर्ग को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए कई योजनाएं लाई गईं, जिससे इस वर्ग को सशक्त बनाने में मदद मिली। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने बिना खर्ची और बिना पर्ची के पारदर्शी प्रक्रिया से नौकरियां देकर जनता का विश्वास जीता है। उन्होंने कहा कि जहां पहले नौकरियां पैसे और सिफारिशों के आधार पर दी जाती थीं, वहीं भाजपा ने इस प्रक्रिया को ईमानदारी और पारदर्शिता के साथ लागू किया।
प्रजापति ने यह भी कहा कि भाजपा सरकार ने शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और बुनियादी ढांचे के क्षेत्र में बड़े कदम उठाए हैं। हर घर नल योजना, आयुष्मान भारत, जन धन योजना और उज्ज्वला योजना जैसे कार्यक्रमों ने गरीब और मध्यम वर्ग के जीवन स्तर को बेहतर बनाने में अहम भूमिका निभाई है। उन्होंने यह भी कहा कि जनता का भाजपा पर विश्वास इस बात का प्रमाण है कि भाजपा सरकार सिर्फ चुनावी वादे नहीं करती, बल्कि उन्हें अमल में भी लाती है। हमारी सरकार निरंतर जनहित के कार्यों में लगी हुई है और जनता के दिल जीतने का काम कर रही है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement