For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

प्राइवेट स्कूल संघ की मांगों पर शिक्षा निदेशक ने जतायी सहमति

06:07 AM Dec 20, 2023 IST
प्राइवेट स्कूल संघ की मांगों पर शिक्षा निदेशक ने जतायी सहमति
Advertisement

हिसार, 19 दिसंबर (हप्र)
प्राइवेट स्कूल संघ हरियाणा के 8 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल की संघ के प्रदेशाध्यक्ष सत्यवान कुंडू के नेतृत्व में शिक्षा सदन, पंचकूला में मौलिक शिक्षा विभाग के निदेशक आरएस ढिल्लो के साथ मीटिंग हुई। करीब सवा घंटे चली बैठक में एडिशनल डायरेक्टर कमलप्रीत कौर, डिप्टी डायरेक्टर वीरेंद्र गोदारा व आईटी सैल की प्रोग्राम ऑफिसर नीरू विशेष तौर पर उपस्थित रहे। प्रतिनिधिमंडल ने उन्हें प्राइवेट स्कूलों से संबंधित विभिन्न मांगों से अवगत कराते हुए ज्ञापन सौंपा और विस्तृत चर्चा की। संघ के प्रदेशाध्यक्ष सत्यवान कुंडू ने कहा कि चिराग योजना के तहत दाखिल सभी बच्चों के कागजात वैरीफाई करके उन बच्चों की निर्धारित राशि समय पर स्कूलों को देने, नियम 134ए की बकाया राशि जल्द जारी करने, वर्ष 2003 के बाद के स्कूलों से केवल एफिडेविट लेकर दस वर्ष बाद की मान्यता रिव्यू करने, मान्यता की फाइलों पर बार बार ऑब्जेक्शन न लगाने, फायर सेफ्टी की तरह हाइजैनिक सर्टिफिकेट की समय अवधि भी तीन वर्ष करने, अस्थाई व परमिशन प्राप्त स्कूलों का एक्सटेंशन लेटर जारी करने सहित विभिन्न मांगें रखी गई।
शिक्षा निदेशक आरएस ढिल्लो ने संघ की ज्यादातर मांगों को जायज मानते हुए सहमति जताई और अधिकारियों को उन्हें पूरा करने का आदेश दिया। प्रतिनिधिमंडल में प्रांतीय महासचिव पवन राणा, वरिष्ठ उपप्रधान संजय धत्तरवाल, कोषाध्यक्ष भूपेंद्र, प्रेस प्रवक्ता सुलेंद्र शास्त्री, सलाहकार अजय खुडिया, दर्शन बैनीवाल व प्रवीन हुड्डा मौजूद थे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement