मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

भाजपा सरकार के कार्यकाल में पिछड़ा शिक्षा विभाग : पवन

08:10 AM Apr 25, 2024 IST
Advertisement

पिंजौर, 24 अप्रैल (निस)
महिला कांग्रेस प्रदेश महासचिव पवन कुमारी शर्मा ने कहा कि भाजपा सरकार के 10 वर्ष के कार्यकाल में शिक्षा विभाग काफी पिछड़ गया है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने न केवल कई सरकारी स्कूलों को बंद किया बल्कि जिन स्कूलों को प्राइवेट संस्थाएं चला रही थीं उन्हें भी बंद करने का काम किया गया है। जिससे न केवल पिंजौर, कालका बल्कि पूरे प्रदेश के छात्रों और उनके अभिभावकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पवन कुमारी ने कहा कुछ वर्ष पूर्व भाजपा सरकार ने एचएमटी कॉलोनी स्थित हिंदी सीनियर सेकेंडरी स्कूल को बंद होने से नहीं बचाया। इसी प्रकार कालका के हिंदू गर्ल्स स्कूल को भी बंद होने दिया गया। जबकि इन दोनों स्कूलों को सरकार थोड़ा सा अनुदान देकर चला सकती थी।
उक्त दोनों स्कूलों के बंद होने से न केवल पिंजौर, कालका क्षेत्र के हजारों बच्चों को दूर-दूर के स्कूलों में पढ़ने के लिए जाना पड़ रहा है बल्कि स्कूल के बदलने से उनकी पढ़ाई भी प्रभावित हुई है। एचएमटी स्कूल बंद होने से एचएमटी कॉलोनी, आसपास पावर हाउस कॉलोनी, सूरजपुर, तीनों मानकपुर गांव, विष्णु कॉलोनी आदि के गांवों के हजारों बच्चियों को दूर-दूर पढ़ने जाना पड़ रहा है। उन्होंने सरकार से एचएमटी हिंदी स्कूल को गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल के रूप में आरंभ करने की मांग करते हुए कहा कि आज भी कुछ अभिभावक अपनी बेटियों को बड़ी कक्षाओं में स्कूल में पढ़ने के लिए नहीं भेज पाते। इसलिए उन लड़कियों के लिए गर्ल्स हिंदी स्कूल सरस्वती विद्या मंदिर से कमतर नहीं होगा।

 

Advertisement

Advertisement
Advertisement