मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

काली पट्टी बांधकर विरोध जताएंगे शिक्षा बोर्ड कर्मचारी : सोमबीर

09:58 AM Aug 21, 2024 IST
भिवानी में मंगलवार को हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड कर्मचारी संगठन के सदस्य बैठक करते हुए। -हप्र

भिवानी, 20 अगस्त (हप्र)
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड से संबद्ध सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा ने 22 व 23 अगस्त को अपनी मांगों के समर्थन में काली पट्टी बांधकर विरोध जताने का निर्णय लिया है। यह निर्णय मंगलवार को शिक्षा बोर्ड में द्वार सभा के दौरान लिया गया। सभा की अध्यक्षता संगठन के प्रधान सत्यवीर सिंह स्वामी ने की तथा मंच का संचालन महासचिव सोमवीर सिंह पुनिया ने किया। इस मौके पर संगठन के नेताओं ने सरकार से बार-बार मांग करने के बाद भी हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड में सचिव की नियुक्ति न करने पर रोष जताया तथा सरकार के उदासीन रवैये की निंदा की। उन्होंने बोर्ड प्रशासन को दिए गए 10 सूत्रीय मांगपत्र पर भी कोई संज्ञान न लेने पर नाराजगी व्यक्त की। इस मौके पर हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के कर्मचारी संगठन के प्रधान सत्यवीर सिंह स्वामी ने कहा कि उनके द्वारा बार-बार मांग उठाए जाने के बाद भी हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड में सचिव की नियुक्ति न करने से प्रदेशभर में शिक्षा के स्तर पर खासा प्रभाव पड़ रहा है, लेकिन सरकार अपनी हठधर्मिता छोड़ने को तैयार नहीं। जिसके चलते कर्मचारियों में खासा रोष बना हुआ है।
इस मौके पर वरिष्ठ उपप्रधान देवेंद्र श्योराण ने कहा कि आचार संहिता लागू होने के बावजूद बिना किसी बोर्ड बैठक की स्वीकृति के आनन-फानन में फरीदाबाद में क्षेत्रीय कार्यालय स्थापित करना गलत है, इससे सरकार व बोर्ड प्रशासन का मनमानी स्पष्ट झलकती है। जिसकी वे घोर निंदा करते हैं। उन्होंने चेताया कि समय रहते बोर्ड प्रशासन इस फैसले को वापस ले, नहीं तो आने वाले समय में वे बड़ा आंदोलन होगा। प्रधान सत्यवीर स्वामी व महासचिव सोमवीर पुनिया ने बताया कि सभा में फैसला लिया गया कि बोर्ड के तमाम कर्मचारी व अधिकारी 22 व 23 अगस्त को द्वार सभा का आयोजन कर व काली पट्टी बांधकर सरकार की नीतियों का विरोध करेंगे। इस अवसर पर वरिष्ठ उपप्रधान देवेंद्र श्योराण, प्रेस सचिव जोगेंद्र, भारतदीप, अशोक पिलानिया, सोनू, संदीप जांगड़ा, संदीप शर्मा, अशोक लांबा, सत्येंद सहित अन्य कर्मचारी व अधिकारी मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement