दिव्यांग बच्चों को शिक्षित कर मुख्यधारा से जोड़ें : देवेंद्र कादियान
गन्नौर (सोनीपत), 28 जुलाई (हप्र)
देवा सोशल वेलफेयर सोसायटी संस्थापक एवं समाजसेवी देवेंद्र कादियान ने कहा कि दिव्यांगता अभिशाप नहीं है। दिव्यांग बच्चे भी समाज के अभिन्न अंग है। वे भी आज हर क्षेत्र में आगे हैं। सामान्य लोगों की तरह हर गतिविधि व समाज निर्माण में उनकी भी भूमिका सराहनीय है। इस लिये दिव्यांग बच्चों को शिक्षित कर मुख्यधारा से जोड़ें। रविवार को बतौर मुख्यातिथि देवेंद्र कादियान अपनी पत्नी रानी कादियान के साथ सुकून सोसायटी द्वारा बेगा रोड पर हनुमान नगर में शुरू किये गये सुकून स्कूल फॉर द डिसेबल का उद्घाटन करने के उपरांत लोगों को संबोधित कर रहे थे। स्कूल संचालिका नेहा सहरावत ने कहा कि पहले अभिभावक अपने बच्चों के प्रति इतने जागरूक नहीं थे, लेकिन वे अब चाहते हैं कि सामान्य बच्चों की तरह उनके बच्चे भी हर क्षेत्र में आगे बढ़ें। इस मौके पर आयोजकों ने कादियान को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया है।
इस मौके पर कृष्ण सहरावत, सागर, राजेश, रोशनलाल, कर्ण सिंह नंबरदार, महावीर मलिक, सितेंद्र, नवीन, सुनील नैन, रणबीर सिंह, सुभाष मौजूद रहे।