10 से बढ़ा कर 30 रुपये की खाद्य तेल अनुदान राशि
07:50 AM Sep 12, 2021 IST
रामपुर बुशहर, 11 सितंबर (निस)
Advertisement
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत प्रदेश में चयनित परिवारों को खाद्य तेल में मिलने वाली अनुदान राशि को 10 से बढ़ाकर 30 रुपये प्रति लीटर किया गया है। एपीएल परिवारों को 5 से बढ़ाकर 10 रुपये प्रति लीटर रुपये किया गया है, जिससे प्रदेश के लगभग 70 लाख लोगों को इसका लाभ मिलेगा।
खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री राजेंद्र गर्ग ने आज रामपुर सर्किट हाउस में विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का इस निर्णय के लिए आभार व्यक्त किया। उन्हाेंने कहा कि डिपो होल्डरों की कमीशन बढ़ाने पर विचार किया जायेगा।
Advertisement
Advertisement