For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

ईडी ने यंग इंडियन दफ्तर की ली फिर तलाशी

12:13 PM Aug 05, 2022 IST
ईडी ने यंग इंडियन दफ्तर की ली फिर तलाशी
Advertisement

नयी दिल्ली, 4 अगस्त (एजेंसी)

Advertisement

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बृहस्पतिवार को हेराल्ड हाउस भवन में जांच अधिकारियों के समक्ष कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे के उपस्थित होने के बाद यंग इंडियन के कार्यालय में तलाशी की कवायद फिर शुरू कर दी। कांग्रेस के स्वामित्व वाले समाचार पत्र नेशनल हेराल्ड का मालिकाना हक इसी कंपनी के पास है। राज्यसभा में विपक्ष के नेता 80 वर्षीय खड़गे आईटीओ के पास बहादुर शाह जफर मार्ग पर इस भवन में अपराह्न करीब 12:40 बजे पहुंचे और ईडी के अधिकारियों से मिले। ईडी ने उनके खिलाफ समन जारी किया था, क्योंकि जांच एजेंसी चाहती थी कि यंग इंडियन के कार्यालय पर छापेमारी के दौरान कंपनी के प्रमुख अधिकारी के तौर पर खड़गे मौजूद रहें।

यंग इंडियन के प्रमोटरों और अधिकांश शेयर धारकों में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी भी शामिल हैं। अपने बेटे की तरह कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के पास भी कंपनी के 38 फीसदी शेयर हैं। हेराल्ड हाउस स्थित यंग इंडियन के एक कमरे के दफ्तर पर एंजेसी ने सील लगा दी थी। ताला लगे होने और अधिकृत प्रतिनिधि के उपलब्ध नहीं होने के चलते एंजेसी पिछले दो दिनों से तलाशी नहीं ले सकी थी।

Advertisement

संसद में हंगामा

इस मुद्दे पर संसद भवन में कांग्रेस सांसदों की बैठक हुई जिसमें आगे की रणनीति पर चर्चा की गई। इस बैठक के बाद पार्टी सदस्यों ने सदनों में ईडी की कार्रवाई से जुड़े विषय को उठाया और भारी हंगामा किया। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि खड़गे को संसद सत्र के दौरान समन किया जाना दिखाता है कि ‘मोदीशाही’ का स्तर हर दिन नीचे गिरता जा रहा है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने कहा, ‘ईडी और जांच एजेंसी द्वारा नेता प्रतिपक्ष को संसद सत्र के दौरान बुलाया जाए, इसका कोई उदाहरण लोकतंत्र के इतिहास में नजर नहीं आता। आखिर मोदी जी इतने डरते क्यों हैं?’

मैं मोदी से नहीं डरता, देशहित में काम करता रहूंगा : राहुल

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ‘कहा, ‘ये धमकाने का प्रयास है। हम चुप नहीं होने वाले हैं। नरेंद्र मोदी जी, अमित शाह जी इस देश में लोकतंत्र के खिलाफ जो कर रहे हैं उसके विरुद्ध हम खड़े रहेंगे, चाहे ये कुछ भी कर लें। हमें कोई फर्क नहीं पड़ता।’ उन्होंने कहा, ‘हम डरने वाले नहीं हैं।’

Advertisement
Tags :
Advertisement