For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

ईडी ने खंगाला शराब फैक्टरी का रिकॉर्ड, कब्जे में लिए दस्तावेज

10:55 AM Mar 13, 2024 IST
ईडी ने खंगाला शराब फैक्टरी का रिकॉर्ड  कब्जे में लिए दस्तावेज
सोनीपत के गांव जाहरी में शराब फैक्टरी में जांच के दौरान ईडी की टीम द्वारा बंद कराया मुख्य प्रवेश द्वार। -हप्र
Advertisement

सोनीपत, 12 मार्च (हप्र)
गांव जाहरी गांव स्थित शराब फैक्टरी में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मंगलवार को छापामार कार्रवाई की। दिनभर जांच कर रिकॉर्ड को कब्जे में लेने की बात कही जा रही है। ईडी ने एक बड़े नेता के परिवार के कथित करीबी सहयोगी के ठिकानों पर कार्रवाई की है। 15 सदस्यीय टीम फैक्टरी में रिकॉर्ड की जांच में जुटी है। ईडी के छापा डालने के बाद से फैक्टरी के दरवाजे बंद कर दिए गये। किसी को आवाजाही की अनुमति नहीं है। मनी लांड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय की टीम कृष्ण बिल्डटेक प्राइवेट लिमिटेड के दिल्ली, गुरुग्राम और सोनीपत स्थित करीब दो दर्जन परिसरों में तलाशी ले रही है। कंपनी के दो प्रमोटरों को लेकर ईडी ने जाहरी गांव स्थित शराब फैक्टरी में छापा डाला। फैक्टरी में मंगलवार सुबह करीब साढ़े 7 बजे तीन गाडिय़ों में सवार होकर चंडीगढ़ से ईडी की टीम पहुंची थी। चार अधिकारियों के नेतृत्व में 15 सदस्यीय टीम ने फैक्टरी से अकाउंट, लेन-देन और शराब से संबंधित दस्तावेज अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू की है। आबकारी एवं कराधान आयुक्त नरेश कौशिक ने बताया कि फैक्टरी में ईडी की सूचना के बाद मौके पर निरीक्षक को भेजा गया था। हालांकि टीम ने विभाग से कोई मदद नहीं ली है। टीम ने फैक्टरी से अकाउंट, लेन-देन और शराब से संबंधित रिकॉर्ड कब्जे में लिया है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement
Advertisement
×