मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पश्चिम बंगाल के मंत्री सिन्हा के आवास पर ईडी के छापे

08:22 AM Mar 23, 2024 IST

कोलकाता, 22 मार्च (एजेंसी)
पश्चिम बंगाल में कथित स्कूल भर्ती घोटाले की जांच के सिलसिले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के एक दल ने शुक्रवार को राज्य के मंत्री चंद्रनाथ सिन्हा के बीरभूम जिले के बोलपुर स्थित आवास पर छापेमारी की। अधिकारियों ने बताया कि ईडी की टीम केंद्रीय बलों की एक टुकड़ी के साथ सुबह करीब सवा नौ बजे सिन्हा के आवास पर पहुंची और इसने तलाशी अभियान शुरू किया। ममता बनर्जी सरकार में सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय (एमएसएमई) और कपड़ा मंत्रालय का प्रभार संभालने वाले सिन्हा उस समय अपने आवास पर नहीं थे।
छापेमारी पर मंत्री ने कहा, ‘मैंने कुछ भी गलत नहीं किया है। मैं जांच एजेंसी का हरसंभव सहयोग करूंगा।’ एक अधिकारी ने बताया, ‘स्कूल भर्ती घोटाले में कथित अनियमितताओं की जांच के सिलसिले में मंत्री के आवास पर तलाशी ली गई।’ पूर्व में, सीबीआई ने सिन्हा को मवेशी और कोयला तस्करी मामलों में तलब किया था। अधिकारियों ने बताया कि ईडी कथित भर्ती घोटाले की जांच के सिलसिले में लेक टाउन, चेतला और बालीगंज सहित कोलकाता के विभिन्न हिस्सों में कुछ कारोबारियों के आवासों पर भी छापेमारी कर रही है। अधिकारी ने कहा, ‘उन पर संदेह है कि उन्होंने भारत से दूसरे देशों में अवैध रूप से धन भेजने में मदद की। हम जांच कर रहे हैं।’

Advertisement

Advertisement