मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

ED Raids: कक्षा निर्माण घोटाले के सिलसिले में दिल्ली में कई जगहों पर छापामारी

12:45 PM Jun 18, 2025 IST
प्रवर्तन निदेशालय। -सांकेतिक चित्र

नयी दिल्ली, 18 जून (भाषा)

Advertisement

ED Raids: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने दिल्ली के स्कूलों में कक्षा निर्माण ‘घोटाले' की मनीलांड्रिंग जांच के तहत बुधवार को यहां कई परिसरों पर छापेमारी की। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।

यह घोटाला कथित तौर पर पूर्ववर्ती आम आदमी पार्टी सरकार के दौरान हुआ था। संघीय जांच एजेंसी ने दिल्ली भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) की प्राथमिकी का संज्ञान लेते हुए मनी लांड्रिंग निवारण अधिनियम (PMLA) के तहत आपराधिक मामला दर्ज करने के बाद छापेमारी की।

Advertisement

सूत्रों ने बताया कि ED के अधिकारी ठेकेदारों और निजी संस्थाओं के कम से कम 37 परिसरों की तलाशी ले रहे हैं। यह तुरंत स्पष्ट नहीं हो पाया है कि कुछ नेताओं के परिसरों में भी तलाशी ली जा रही है या नहीं।

ED ने 30 अप्रैल को दर्ज अपनी प्राथमिकी में आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता और अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार में मंत्री रहे मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन के खिलाफ मामला दर्ज किया था।

प्राथमिकी में आरोप लगाया गया था कि दिल्ली सरकार के स्कूलों में 12,000 से अधिक कक्षाओं या अर्ध-स्थायी संरचनाओं के निर्माण में 2,000 करोड़ रुपये की वित्तीय अनियमितताएं की गईं।

Advertisement
Tags :
classroom construction scamdelhi newsDelhi politicsED raidsईडी की छापामारीकक्षा निर्माण घोटालादिल्ली राजनीतिदिल्ली समाचार