मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

‘गुजरात समाचार’ पर ईडी का छापा, राहुल ने साधा केंद्र पर निशाना

05:00 AM May 17, 2025 IST

अहमदाबाद/नयी िदल्ली, 16 मई (एजेंसी)
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने प्रमुख गुजराती समाचार पत्र ‘गुजरात समाचार’ के परिसरों पर यहां छापेमारी के बाद उसके मालिकों में से एक बाहुबली शाह को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि, उन्हें स्वास्थ्य आधार पर हाईकोर्ट से 15 दिन की अंतरिम जमानत मिल गयी।
कांग्रेस ने ईडी की इस कार्रवाई को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा, ‘गुजरात समाचार को खामोश करने की कोशिश सिर्फ एक अख़बार की नहीं, पूरे लोकतंत्र की आवाज दबाने की एक और साजिश है। जब सत्ता को आईना दिखाने वाले अख़बारों पर ताले लगाए जाते हैं, तब समझ लीजिए लोकतंत्र खतरे में है।’ कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, ‘मोदी जी ने सिद्ध किया है कि आलोचकों को गिरफ्तार कराना डरे हुए तानाशाह की पहली निशानी है।’

Advertisement

Advertisement