For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

FIITJEE के खिलाफ मनी लांड्रिंग मामले में दिल्ली-एनसीआर में ED की छापेमारी

09:55 AM Apr 24, 2025 IST
fiitjee के खिलाफ मनी लांड्रिंग मामले में दिल्ली एनसीआर में ed की छापेमारी
सांकेतिक फोटो। सोशल मीडिया
Advertisement

नयी दिल्ली, 24 अप्रैल (भाषा)

Advertisement

FIITJEE ED Raid: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कोचिंग संस्थान FIITJEE के खिलाफ मनी लांड्रिंग की जांच के तहत बृहस्पतिवार को दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) में कई परिसरों पर छापे मारे।

इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने के इच्छुक छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए कोचिंग प्रदान करने वाले FIITJEE ने हाल में अपने केंद्र अचानक बंद कर दिए थे, जिससे कई छात्र परेशानी में पड़ गए थे।

Advertisement

अधिकारियों ने बताया कि कोचिंग संस्थान के प्रवर्तकों के परिसरों सहित दिल्ली, नोएडा एवं गुरुग्राम में कई परिसरों पर छापेमारी की जा रही है।

यह कार्रवाई मनी लांड्रिंग निवारण अधिनियम (PMLA) के तहत की जा रही है। अधिकारियों ने बताया कि यह मामला नोएडा एवं दिल्ली पुलिस द्वारा कुछ अभिभावकों की शिकायतों पर दर्ज की गई प्राथमिकियों से जुड़ा है।

अभिभावकों ने जनवरी में कहा था कि FIITJEE के केंद्र अचानक बंद कर दिए गए जिससे उनके बच्चे मुश्किल में पड़ गए। अधिकारियों के अनुसार, अभिभावकों ने कहा कि उन्होंने लाखों रुपये शुल्क के रूप में जमा किए थे लेकिन उन्हें न तो कोई सेवा मिली और न ही उनके पैसे वापस किए गए।

Advertisement
Tags :
Advertisement