मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

हीरो मोटोकॉर्प के मालिक पवन मुंजाल के ठिकानों पर ईडी के छापे

10:09 AM Aug 02, 2023 IST
featuredImage featuredImage

गुरुग्राम,1 अगस्त (हप्र)
देश की बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प के मालिक कार्यकारी अध्यक्ष पवन मुंजाल के घर पर मंगलवार को ईडी ने छापा मारा। यह छापा गुरुग्राम व दिल्ली परिसरों में मारा गया। घंटों तक ईडी के अधिकारियों ने दोनों स्थानों पर गहनता से तलाशी ली। ईडी की इस कार्रवाई के बाद हीरो मोटोकॉर्प के शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिली है।
बता दें कि हीरो मोटोकॉर्प एक कैलेंडर वर्ष में यूनिट्स की बिक्री के मामले में 2001 में दुनिया की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी बनी थी। लगातार 20 साल से पहले नंबर पर कंपनी स्थापित है। कंपनी अपने दुपहिया वाहन एशिया, अफ्रीका और दक्षिण एवं मध्य अमेरिका के 40 देशों में भेजती है।
अब से पहले डीआरआई ने भी पवन मुंजाल के एक करीबी सहयोगी को एयरपोर्ट पर पकड़ा था। उसके पास से असीमित मात्रा में विदेशी मुद्रा मिली थी।
चोरी के एक मामले में आयकर विभाग ने भी मार्च 2022 में हीरो मोटोकॉर्प पर छापा मारा था। तब आयकर विभाग के लिए नीतियां बनाने वाले केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने अपने बयान में कंपनी का नाम लिए बगैर कहा था कि उसे 800 करोड़ रुपये के अवैध कारोबारी खर्चों की डिटेल मिली है।

Advertisement

मनी लांड्रिंग मामले की जांच

हीरो मोटोकॉर्प के कार्यकारी अध्यक्ष पवन मुंजाल और कुछ अन्य लोगों के खिलाफ ईडी ने यह छापा मारने की कार्यवाही की है। मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच के तहत यह छापेमारी की गई है। यह जांच राजस्व खुफिया निदेशालय की एक शिकायत पर की जा रही है। कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय ने कथित कॉर्पोरेट गवर्नेंस के मुद्दों पर हीरो मोटोकॉर्प के खिलाफ जांच का आदेश दिया था। जून में गुप्त सूत्रों ने ने ईडी को जानकारी दी थी कि हीरो मोटोकॉर्प पर फर्जी कंपनियां चला रही हैं। रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज की एक जांच से भी यह सामने आया कि कंपनी और इससे जुड़ी संस्थाओं के मामलों की गहन जांच की जाए।

Advertisement
Advertisement