ईजमाईट्रिप के सह-संस्थापक पिट्टी के ठिकानों पर ईडी की छापेमारी
05:00 AM Apr 17, 2025 IST
Advertisement
नयी दिल्ली, 16 अप्रैल (एजेंसी)
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने महादेव ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप से जुड़े धनशोधन मामले में बुधवार को ‘ईजमाईट्रिप’ के सह-संस्थापक निशांत पिट्टी के परिसरों सहित कई राज्यों के विभिन्न ठिकानों पर फिर से छापे मारे। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। सूत्रों ने बताया कि छापेमारी दिल्ली, मुंबई, चंडीगढ़, अहमदाबाद, इंदौर, जयपुर, चेन्नई और ओडिशा के संबलपुर सहित 55 स्थानों पर की गई। सूत्रों ने बताया कि छापे ऑनलाइन यात्रा बुकिंग मंच ‘ईजमाईट्रिप’ के अध्यक्ष पिट्टी के दिल्ली स्थित परिसर पर भी मारे गए। कंपनी को उनके प्रमोटर के खिलाफ ईडी की कार्रवाई पर प्रतिक्रिया मांगने के लिए ‘पीटीआई-भाषा’ द्वारा भेजी गई ईमेल का जवाब खबर लिखे जाने तक नहीं मिला।
Advertisement
Advertisement