मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पानीपत में BJP नेता नीतिसेन भाटिया के घर ED की दबिश, लोहे की अलमारी का लॉक खुलवाया गया

02:07 PM Feb 13, 2025 IST
भाटिया के घर ईडी की दबिश। हप्र

पानीपत, 13 फरवरी (हप्र)

Advertisement

Haryana News: पानीपत में भाजपा के वरिष्ठ नेता नीतिसेन भाटिया के घर वीरवार सुबह प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने छापा मारा। बताया जा रहा है कि यह कार्रवाई जम्मू-कश्मीर में एंटी नारकोटिक्स से जुड़े एक मामले को लेकर की गई। हालांकि अभी ईडी अधिकारी इस संबंध में कुछ भी नहीं बता रहे।

ईडी की टीम सुबह करीब 9 बजे तीन गाड़ियों में पानीपत पहुंची और घर की तलाशी शुरू कर दी। जांच के दौरान टीम पैसे गिनने वाली दो मशीनें भी लेकर आई, जिससे नकदी बरामदगी की संभावना जताई जा रही है।

Advertisement

भाटिया के मॉडल टाउन आवास पर अभी भी ED के रेड चल रही है। घर के अंदर भाटिया, पूर्व सांसद संजय भाटिया और महिलाएं मौजूद हैं। एक कारीगर को बाहर से बुलाकर लोहे की अलमारी का लॉक खुलवाया गया। अंदर खड़ी और घर के बाहर खड़ी कई कारो को चेक किया गया।

बता दें, नीतिसेन भाटिया के बेटे नवीन भाटिया हाल ही में नगर निगम चुनाव में मेयर पद के दावेदार थे। फिलहाल ईडी की कार्रवाई जारी है और अधिकारी छापे से जुड़ी विस्तृत जानकारी साझा नहीं कर रहे हैं। मामले में आगे की जांच जारी है।

 

Advertisement
Tags :
ED raidHaryana BJPHindi NewsNiti Sen BhatiaPanipat Newsईडी की रेडनीतिसेन भाटियापानीपत समाचारहरियाणा भाजपाहिंदी समाचार