मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

ED Raid : राजस्थान के पूर्व मंत्री खाचरियावास ने राजनीतिक प्रतिशोध का लगाया आरोप

12:20 PM Apr 15, 2025 IST
featuredImage featuredImage
कांग्रेस नेता प्रताप सिंह खाचरियावास के आवास का एक दृश्य।

जयपुर, 15 अप्रैल (एजेंसी)
ED Raid राजस्थान कांग्रेस के कद्दावर नेता और पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के आवास पर मंगलवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने छापेमारी की, जिससे राजनीतिक हलचलों का माहौल गर्म हो गया है। खाचरियावास ने इस कार्रवाई को पूरी तरह से राजनीति से प्रेरित बताते हुए भाजपा पर जमकर हमला बोला।

Advertisement

ईडी की टीम ने खाचरियावास के पैतृक घर पर तलाशी ली और नोटिस पेश किया। हालांकि, खाचरियावास ने इसका विरोध करते हुए कहा, "मैंने कुछ गलत नहीं किया है और मैं ईडी से डरने वाला नहीं हूं।" उनका कहना था कि यह कार्रवाई सिर्फ इसलिए की जा रही है क्योंकि वह सरकार के खिलाफ खुलकर बोलते रहे हैं।

पत्रकारों से बातचीत करते हुए खाचरियावास ने आरोप लगाया, "भाजपा सरकार के खिलाफ बोलने पर ही मुझे निशाना बनाया जा रहा है। अगर कोई आरोप है, तो मैं उसका जवाब देने के लिए तैयार हूं, लेकिन अभी तक मुझे कोई कारण नहीं बताया गया है।"

Advertisement

इस बीच, उनके समर्थक भी उनके घर के बाहर इकट्ठा हो गए और खाचरियावास के समर्थन में नारेबाजी करने लगे। ईडी की कार्रवाई को लेकर कांग्रेस नेता ने इसे भाजपा के अहंकार और राजनीतिक प्रतिशोध का हिस्सा करार दिया।

खाचरियावास ने कहा, "भाजपा ने हमारे नेता राहुल गांधी को भी तंग किया। वे मुझे डराने के लिए ये सब कर रहे हैं, लेकिन मैं डरने वाला नहीं हूं।"

ईडी ने इस मामले में अन्य स्थानों पर भी छापेमारी की है और सूत्रों के मुताबिक जांच जारी है।

Advertisement
Tags :
Congress leaderCorruption ProbeED raidEnforcement DirectorateJaipur NewsPolitical VendettaPratap Singh KhachariyawasRajasthan Politicsईडी छापेमारीकांग्रेस नेताजयपुर समाचारप्रताप सिंह खाचरियावासप्रवर्तन निदेशालयभ्रष्टाचार जांचराजनीतिक प्रतिशोधराजस्थान राजनीति

Related News