मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

ED raid: क्रिप्टोकरेंसी को लेकर ED की चरखी दादरी के जीतपुरा गांव में दबिश, मकान की जांच जारी

01:11 PM Feb 23, 2025 IST

प्रदीप साहू/हप्र, चरखी दादरी, 23 फरवरी

Advertisement

ED raid: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने रविवार सुबह क्रिप्टोकरेंसी से जुड़े मामले मेंगांव जीतपुरा स्थित एक मकान पर छापेमारी की। चंडीगढ़ नंबर की दो गाड़ियों में सवार होकर ईडी की टीम सुबह गांव में पहुंची और मकान की तलाशी शुरू कर दी।

सूत्रों के मुताबिक,यह मकान प्रदीप नामक व्यक्ति का है, जो गुरुग्राम में शेयर मार्केट का कारोबार करता है। हालांकि, कार्रवाई के दौरान प्रदीप घर पर नहीं मिला, जिसके चलते टीम ने उसके परिजनों से पूछताछ शुरू कर दी है।

Advertisement

सीआरपीएफ का कड़ा पहरा

जांच के दौरान किसी भी अप्रिय स्थिति से बचने के लिएमकान के बाहर सीआरपीएफ के जवानों को तैनात किया गया है। इस कार्रवाई का नेतृत्वईडी के असिस्टेंट डायरेक्टर अभय सिंह कर रहे हैं। ईडी की इस कार्रवाई से गांव में हड़कंप मचा हुआ है। मामले से जुड़े अन्य पहलुओं की जांच जारी है।

Advertisement