ईडी ने अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस से की पूछताछ
11:52 AM Aug 31, 2021 IST
Advertisement
नयी दिल्ली, 30 अगस्त (एजेंसी)
Advertisement
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कथित ठग सुकेश चंद्रशेखर से जुड़ी जांच के तहत धनशोधन के मामले में सोमवार को अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस का बयान दर्ज किया। अधिकारियों ने बताया कि 36 वर्षीय अभिनेत्री से मामले में यहां गवाह के रूप में चार घंटे तक पूछताछ की गई। ईडी ने पिछले सप्ताह चंद्रशेखर के कुछ परिसरों पर छापेमारी की थी और चेन्नई में समुद्र के पास स्थित एक बंगला, 82.5 लाख रुपये की नकदी और एक दर्जन से अधिक आलीशान कारें जब्त की थीं। इसने एक बयान में दावा किया था कि चंद्रशेखर एक ‘बड़ा ठग’ है।
Advertisement
Advertisement