For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

पहली बार ईडी कैडर के 11 अधिकारी संयुक्त निदेशक के पद पर पदोन्नत

03:13 PM May 29, 2024 IST
पहली बार ईडी कैडर के 11 अधिकारी संयुक्त निदेशक के पद पर पदोन्नत
Advertisement

नयी दिल्ली, 29 मई (भाषा)

Advertisement

केंद्र ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) कैडर के 11 अधिकारियों को संघीय धनशोधन-रोधी एजेंसी (federal anti-money laundering agency) में संयुक्त निदेशक (जेडी) के पद पर पदोन्नत किया है। आधिकारिक सूत्रों ने ‘पीटीआई-भाषा' को बताया कि यह पहली बार है, जब इतनी बड़ी संख्या में अधिकारियों को संयुक्त निदेशक के पद पर पदोन्नत किया गया है। यह पद जांच के लिहाज से महत्वपूर्ण होता है।

सूत्रों ने बताया कि पहले केवल एक या दो पद पर ही कैडर अधिकारियों को संयुक्त निदेशक के पद पर नियुक्त किया जाता था। केंद्रीय वित्त मंत्रालय के तहत राजस्व विभाग ने मंगलवार को 11 अधिकारियों को उपनिदेशक से संयुक्त निदेशक रैंक में पदोन्नत करने का आदेश जारी किया।

Advertisement

देशभर के 27 क्षेत्रीय कार्यालय समेत प्रवर्तन निदेशालय के पास 30 से अधिक संयुक्त निदेशक पद हैं। वर्तमान में, जेडी रैंक में केवल तीन ईडी कैडर के अधिकारी हैं, जबकि बाकी भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) के अधिकारी हैं, जो प्रतिनियुक्ति पर निदेशालय में शामिल होते हैं।

ईडी एक संघीय जांच एजेंसी है और उसे तीन कानूनों- धनशोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए), विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (फेमा) और भगोड़ा आर्थिक अपराधी अधिनियम (एफईओए) के तहत वित्तीय अपराधों की जांच करने का काम सौंपा गया है।

Advertisement
Tags :
Advertisement