For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

नादौन में ईडी-आईटी की जांच दूसरे दिन भी रही जारी

08:12 AM Jul 06, 2024 IST
नादौन में ईडी आईटी की जांच दूसरे दिन भी रही जारी
Advertisement

हमीरपुर, 5 जुलाई (निस)
नादौन उपमंडल में ईडी व आईटी की रेड की जांच लगातार दूसरे दिन भी जारी रही। जांच टीम के सदस्य रात भर क्रशर मालिकों के ठिकानों पर जांच में व्यस्त रहे। प्रात: से ही फिर जांच का सिलिसला शुरू हो गया है। इन चार ठिकानों में से तीन पर लगातार छानबीन जारी है। इनमें से एक रिजॉर्ट मालिक हंसराज की छानबीन करके जरूरी दस्तावेज अपने कब्जे में लेकर जांच टीम रवाना हो गई है। पता चला है कि सत्ता पक्ष और उससे जुड़े हुए नेताओं और व्यवसायियों में अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है। विश्वसनीय सूत्रों से पता चला है कि अभी कई अन्य व्यवसायियों, कारोबारियों, कर्मचारियों, अधिकारियों व सत्तारूढ़ दल से संबंध रखने वाले लोगों के ठिकानों पर भी इन जांच एजेंसियों की रेड पड़ने की संभावना है। कारण यह है की जांच एजेंसियों को कुछ सबूत हाथ लगे हैं और उसी को आधार बनाकर यह जांच अब बहुत जल्दी आगे बढ़ रही है। नादौन उपमंडल के तीन व्यवसायियों के आवासों और उनके स्टोन क्रशरों पर जांच टीम का शिकंजा है। इनमें दो ठिकाने भरमोटी खुर्द पंचायत व एक मान पुल के पास है। जबकि एक ज्वालामुखी उपमंडल में स्थित है। जहां गत दिन जांच टीम पानी के तेज बहाव में खड्ड किनारे स्थित क्रशर में ही फंस गई थी। अब वहां ऐसी स्थिति नहीं है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement