गुरुग्राम में ईडी ने फ्रीज की 31.22 करोड़ की संपत्ति
विवेक बंसल/हप्र
गुरुग्राम, 3 दिसंबर
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 500 करोड़ रुपये से अधिक की रियल एस्टेट धोखाधड़ी मामले में ओरिस समूह की कंपनियों पर बड़ी कार्रवाई की। छापेमारी के दौरान 31.22 करोड़ रुपये की सावधि जमा और बैंक गारंटी फ्रीज कर दी गईं। प्रमोटरों के बैंक खाते और लॉकर भी सील कर दिए गए।
ईडी ने गुरुग्राम और दिल्ली-एनसीआर के 14 स्थानों पर छापेमारी की थी। जांच में कई आपत्तिजनक दस्तावेज, संपत्ति के कागजात और डिजिटल डिवाइस बरामद किए गए। एजेंसी ने ओरिस समूह के निदेशकों और प्रमोटरों से जुड़े ठिकानों पर कार्रवाई करते हुए मर्सिडीज, पोर्श और बीएमडब्ल्यू जैसी चार लग्जरी गाड़ियां भी जब्त की हैं। इस मामले में मेसर्स ओरिस इंफ्रास्ट्रक्चर प्रा. लि. और उसके निदेशकों विजय गुप्ता, अमित गुप्ता, तथा मेसर्स थ्री सी शेल्टर्स प्रा. लि. और उसके प्रमोटरों निर्मल सिंह उप्पल, विधुर भारद्वाज के खिलाफ कार्रवाई की गई है।
कई बिल्डर जांच के दायरे में
ईडी के अनुसार जांच दायरे में एक कांग्रेस के पूर्व विधायक भी शामिल हैं। निवेशकों की शिकायतों के आधार पर कार्रवाई हो रही है। मामले में पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने भी कई महत्वपूर्ण आदेश दिए हैं। एजेंसी फरार कर्मचारियों की तलाश में जुटी हुई है।