ईडी ने अप्पू घर की 121 करोड़ की संपत्ति को किया अटैच
गुरुग्राम, 26 दिसंबर (हप्र)
ईडी ने अवैध धन शोधन मामले में अप्पू घर कंपनी की 120.98 करोड़ रुपए की अचल संपत्ति को जब्त कर लिया। इन संपत्तियों में सेक्टर 29 में 25 एकड़ जमीन और सेक्टर 52ए, गुरुग्राम में 17 एकड़ जमीन के साथ-साथ अधूरी इमारतें शामिल हैं। इससे पहले इसी साल गत 30 मई को भी ईडी ने करीब 290 करोड़ रुपए की सम्पत्ति को जब्त किया गया था।
ईडी ने एक्स पर कहा कि कंपनी इंटरनेशनल एम्यूजमेंट लिमिटेड (इंटरनेशनल रिक्रिएशन एंड एम्यूजमेंट लिमिटेड) की सेक्टर 29 में 25 एकड़ जमीन और सेक्टर 52 ए, गुरुग्राम में 17 एकड़ जमीन के साथ-साथ अधूरी इमारतें शामिल हैं। जिनको जब्त किया है। गुरुग्राम रियल एस्टेट कंपनी पर गुरुग्राम के सेक्टर-29 और 52ए में दुकानों, अन्य स्थान के आवंटन के वादे पर लगभग 1500 निवेशकों से करीब 400 करोड़ रुपए से अधिक एकत्र करने का आरोप है।
इस परियोजना को कंपनी तय समय सीमा में पूरा नहीं कर पाई। निवेशकों को मासिक सुनिश्चित रिटर्न का भुगतान भी नहीं किया गया। कंपनी ने निवेशकों के पैसे हड़पे बल्कि निवेशकों के फंड का इस्तेमाल निजी लाभ के लिए किया। आरोप है कि प्रमोटर निदेशकों और ईओडी (खरीदने वाली इकाई) के बीच पिछली तारीख में समझौता किया गया था,जिससे कि आईआरएल की बैलेंस शीट से व्यावसायिक एडवांस मनी को खत्म किया जा सके। ईडी के अनुसार कंपनी की अब तक करीब 412.29 करोड़ रुपए की संपत्तियां जब्त की जा चुकी हैं।