आठ घंटे की पूछताछ के बाद ईडी ने किया भारत भूषण आशु को गिरफ्तार
संगरूर, 1 अगस्त (निस)
पंजाब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भारत भूषण आशु को ईडी ने जालंधर में गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी उनसे जालंधर ऑफिस में करीब आठ घंटे की लंबी पूछताछ के बाद की गई है। जानकारी के मुताबिक भारत भूषण आशु गुरुवार सुबह ईडी दफ्तर पहुंचे, जहां उनसे दोपहर तक पूछताछ होती रही और इस लंबी पूछताछ के बाद अब उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। यह गिरफ्तारी अनाज परिवहन के टेंडर में हुए घोटाले के सिलसिले में की गई है। गौरतलब है कि आशु के खिलाफ मनी लॉन्िड्रंग एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है। पूर्व मंत्री भारत भूषण आशु जब खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्रालय की बागडोर संभाल रहे थे, तब उन पर करीब 2 हजार करोड़ रुपये के टेंडर में धोखाधड़ी का आरोप लगा था। पंजाब की मंडियों में लेबर और ट्रांसपोर्ट के टेंडरों में बड़े पैमाने पर अनियमितताएं हुईं। इस मामले की जांच के दौरान यह जानकारी भी सामने आई है कि ट्रांसपोर्टेशन और सप्लाई के नाम पर कई फर्जी गाड़ियों का इस्तेमाल और दुरुपयोग किया गया।