For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

ईडी ने बेहद मनमाने तरीके से किया काम : केजरीवाल

07:42 AM Apr 28, 2024 IST
ईडी ने बेहद मनमाने तरीके से किया काम   केजरीवाल
Advertisement

नयी दिल्ली, 27 अप्रैल (एजेंसी)
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को सुप्रीम कोर्ट से कहा कि ईडी ने कथित आबकारी नीति घोटाले से जुड़े धन शोधन के एक मामले में बेहद मनमाने तरीके से काम किया। मामले में अपनी गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली याचिका के संबंध में ईडी के हलफनामे पर जवाब में केजरीवाल ने कहा कि उनकी गिरफ्तारी की एक वजह यह थी कि वह 9 बार तलब किए जाने के बावजूद जांच अधिकारी के सामने उपस्थित नहीं हुए थे।
केजरीवाल ने कहा कि ईडी ने अपने जवाब में कहा है कि ऐसे मामले में जांच अधिकारी का यह राय बनाना उचित था कि हिरासत में आरोपी से ठोस पूछताछ हो पाएगी। उन्होंने कहा, ‘जवाब के आशय, पाठ और सामग्री से कोई संदेह नहीं रह जाता है कि ईडी ने कानून की उचित प्रक्रिया का सरासर अपमान किया है।’ केजरीवाल ने कहा कि उनकी याचिका स्वीकार करने योग्य है और वह तुरंत रिहा किये जाने के हकदार हैं।
केजरीवाल ने दावा किया कि ईडी के जवाब में उसके रुख को समग्र रूप से देखने से उसकी कार्यवाही में साफ झूठ उजागर हो जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि रिकॉर्ड से पता चलेगा कि महत्वपूर्ण विवरण और जानकारी मांगने के दौरान उन्हें जारी किए गए प्रत्येक समन का विधिवत जवाब दिया गया था, जिसे किसी भी परिस्थिति में ईडी द्वारा गोपनीय होने का दावा नहीं किया जा सकता है। उन्होंने कहा, ‘याचिकाकर्ता (केजरीवाल) को व्यक्तिगत रूप से उनकी उपस्थिति पर जोर देने की क्या जरूरत थी, यह पता नहीं चल पा रहा है।’

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×