आर्थिक गलियारा : पाक के साथ सहयोग बढ़ाने से चीन का इनकार
06:43 AM Sep 27, 2023 IST
इस्लामाबाद (एजेंसी) : चीन ने अरबों डॉलर की लागत वाले चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे के तहत सहयोग का और विस्तार करने से इनकार कर दिया है। यह बात मंगलवार को सामने आई, जो दोनों देशों के बीच दोस्ती में तनाव का संकेत देती है। वहीं, नकदी के संकट से जूझ रहे पाकिस्तान ने बलूचिस्तान प्रांत के ग्वादर में एक नया आयातित कोयला आधारित बिजली संयंत्र स्थापित करने पर अपना विरोध छोड़ दिया और चीन की चिंताओं को दूर करने के लिए उसकी कई मांगों पर सहमति व्यक्त की। सीपीईसी की 11वीं संयुक्त सहयोग समिति (जेसीसी) की बैठक के विवरण के हवाले से खबर आई है। जेसीसी, सीपीईसी की रणनीतिक निर्णायक इकाई है और इसकी 11वीं बैठक पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज)-नीत सरकार के जोर देने पर पिछले साल 27 अक्तूबर को वर्चुअल तरीके से हुई थी।
Advertisement
Advertisement