हनुमान जयंती पर भक्ति की गूंज : सुंदरकांड पाठ और भजनों से गूंजा राजस्थान भवन
चंडीगढ़, 13 अप्रैल (ट्रिन्यू)
हनुमान जयंती के पावन अवसर पर सेक्टर-33 स्थित राजस्थान भवन में शनिवार को भक्ति और श्रद्धा से सराबोर माहौल देखने को मिला। राजस्थान परिषद और राष्ट्रीय सुरक्षा जागरण मंच के संयुक्त तत्वावधान में सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए।
कार्यक्रम की विशेषता प्रसिद्ध कथावाचक और भजन सम्राट पंडित हरीश शर्मा की उपस्थिति रही, जिन्होंने श्री हनुमान जी की महिमा का गुणगान करते हुए भक्तिरस में सभी को डुबो दिया। उनके मधुर भजनों और सुंदर लय में प्रस्तुत सुंदरकांड पाठ ने श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।
समाज के कई गणमान्य शामिल
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए आयोजकों—राजकिशोर, राम अवतार शर्मा, अनिल बागड़ी, रजनीश जैन, बी.पी. यादव, मेजर जनरल अनिल खोसला, परमजीत सिंह, उर्वशी दुर्गा, राहुल शर्मा और शशांक भंडारी—ने बताया कि यह आयोजन सामूहिक भक्ति के माध्यम से सामाजिक एकता और सांस्कृतिक मूल्यों के प्रचार-प्रसार के उद्देश्य से किया गया।
भक्ति में डूबा माहौल
राजस्थान भवन का संपूर्ण परिसर दीपों, पुष्पों और धार्मिक ध्वजों से सजा हुआ था। भक्तजन 'जय श्री राम' और 'बजरंगबली की जय' के जयघोष के साथ श्री हनुमान जी की स्तुति में लीन दिखे। कार्यक्रम के अंत में प्रसाद वितरण भी किया गया।