अनपढ़ ट्रक चालकों के लाइसेंस बनाने का रास्ता आसान : नसीम अहमद
गुरुग्राम, 30 जून (हप्र)
फिरोजपुरझिरका के पूर्व विधायक एवं भारतीय जनता पार्टी हरियाणा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष चौधरी नसीम अहमद ने शुक्रवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने देशभर में अनपढ़ ट्रक चालकों के लाइसेंस बनाने का रास्ता साफ कर दिया है। पढ़े-लिखे की शर्त होने के कारण मेवात से ड्राइवरों को न केवल काफी कठिनाई का सामना करना पड़ा था बल्कि हजारों की संख्या में ड्राइवर लाइसेंस न बनने के कारण घर बैठ गए थे।
नसीम अहमद ने नगीना के बड़कली चौक पर सर्वचालक कल्याण संघ भारत द्वारा आयोजित बैठक में मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की।
नसीम अहमद ने कहा कि उनके पास आमदनी का दूसरा कोई जरिया नहीं था तो उन्होंने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर साहब को साथ लेकर केंद्रीय सड़क एवं परिवहन तथा राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के साथ बैठक की थी, तब जाकर यह कानून बदला था। आज मेवात से नहीं बल्कि पूरे भारतवर्ष कम पढ़े-लिखे और अनपढ़ ड्राइवर आसानी से अपने लाइसेंस बनवा रहे हैं। भाजपा नेता ने कहा कि चालकों द्वारा जो मांगे बताई गई है उन पर केंद्रीय मंत्री और मुख्यमंत्री से मिलकर कार्रवाई कराई जाएगी।