मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

भारत को आसान ड्रॉ

12:57 PM Aug 19, 2021 IST

नयी दिल्ली, 18 अगस्त (एजेंसी)

Advertisement

भारतीय बैडमिंटन टीमों को 9 से 17 अक्तूबर तक डेनमार्क में होने वाले थॉमस और उबेर कप में आसान ड्रॉ मिला है। भारतीय पुरुष टीम को गत चैम्पियन चीन और नीदरलैंड तथा ताहिती के साथ ग्रुप सी में रखा गया है। वहीं महिला टीम के साथ ग्रुप बी में थाईलैंड, स्पेन और स्कॉटलैंड होंगे। ड्रॉ कुआलालम्पुर में विश्व बैडमिंटन महासंघ ने निकाले। हर समूह से शीर्ष दो टीमें नॉकआउट चरण में पहुंचेंगी। भारतीय टीमें 2018 में नॉकआउट चरण में जगह नहीं बना सकी थी। महिला टीम को चीन ने 2016 उबेर कप के सेमीफाइनल में हराया था। वे 2014 में दिल्ली में हुए टूर्नामेंट में भी सेमीफाइनल में पहुंचीं थी। वर्ष 2016 से ट्रॉफी जीते डेनमार्क को ग्रुप बी में कोरिया, फ्रांस और जर्मनी के साथ रखा गया है। ये टूर्नामेंट पिछले साल 16 से 24 मई के बीच होने थे लेकिन बाद में 15 से 23 अगस्त तक स्थगित कर दिया गया।

Advertisement
Advertisement