माता चिंतपूर्णी के सुगम दर्शन अब महंगे
ललित मोहन/ट्रिन्यू
धर्मशाला, 14 नवंबर
माता श्री चिंतपूर्णी मंदिर बोर्ड ने माता के सुगम दर्शन के लिए शुल्क बढ़ाने का फैसला किया है। अब इसके लिए प्रति श्रद्धालु 300 रुपये लिए जाएंगे। पहले पांच श्रद्धालुओं पर 1100 रुपये शुल्क लिया जाता था। मंदिर में आने वाले परिवारों के लिए सुगम दर्शन की सुविधा के लिए यह योजना शुरू की गई थी। मंदिर बोर्ड के प्रमुख व ऊना के डीसी जतिन लाल ने कहा कि पहले वाली योजना से मंदिर में भीड़ बढ़ जाती थी। सुगम दर्शन योजना का लाभ उठाने के लिए अलग-अलग जगह के लोग पांच के समूह में इकट्ठा हो जाते थे। उन्होंने कहा कि 65 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों के लिए शीघ्र दर्शन का शुल्क 100 रुपये प्रति व्यक्ति रखा गया है।
शुल्क बढ़ाने के इस निर्णय की विपक्षी दल भाजपा ने आलोचना की है। भाजपा प्रवक्ता संजय शर्मा ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार ने मंदिरों में जाने वाले भक्तों को भी नहीं बख्शा। उन्होंने कहा कि सरकार यह समझने में विफल रही है कि छोटे-मोटे कर लगाने से प्रदेश की अर्थव्यवस्था में सुधार नहीं होगा। उन्होंने कहा कि सत्तारूढ़ सरकार को कम से कम मंदिरों और भक्तों को तो बख्श देना चाहिए।
ऊना जिले में स्थित माता श्री चिंतपूर्णी मंदिर में ‘सुगम दर्शन प्रणाली’ 8 अगस्त, 2023 को शुरू की गई थी। मंदिर बोर्ड ने दावा किया था कि लिफ्ट गेट के माध्यम से भक्तों को आसान और पारदर्शी पहुंच प्रदान करने के लिए यह योजना शुरू की गई है। उसने कहा था कि नयी योजना का उद्देश्य आसान दर्शन के लिए भक्तों को लूटने वाले दलालों की समस्या को खत्म करना, भीड़ प्रबंधन में सुधार करना और श्री काशी विश्वनाथ, श्री महाकालेश्वर मंदिर, उज्जैन और श्री साईंबाबा मंदिर, शिरडी जैसे भारत के प्रमुख मंदिरों के अनुरूप व्यवस्था लाना है। सुगम दर्शन प्रणाली के तहत, लिफ्ट गेट तक पहुंचने के लिए मंदिर से 900 मीटर की दूरी पर स्थित बाबा माई दास सदन में स्थापित काउंटर पर श्रद्धालुआें को पास जारी किया जाता है।