विदेश में अध्ययन इच्छुक छात्रों की राह हुई आसान
चंडीगढ़, 6 जून (ट्रिन्यू)
लर्निंग कंपनी पियर्सन को स्टूडेंट डायरेक्ट स्ट्रीम यानी एसडीएस एप्लीकेंट्स के बाबत पीटीई अकादमिक के लिये इमिग्रेशन और सिटीजनशिप कनाडा (आईआरसीसी) से अनुमति मिल गई है। उल्लेखनीय है कि एसडीएस कनाडा में अध्ययन के लिये आवेदन करने वाले के लिये तैयार की गई तत्काल परमिट प्रक्रिया है। दरअसल, यह प्रक्रिया भारत समेत तमाम विकासशील देशों के छात्रों को पूरी करनी होती है। इस बाबत आयोजित एक प्रेस वार्ता में जानकारी दी गई कि अब इसके अंतर्गत दस अगस्त से पहले ली गई पीटीआई अकादमिक परीक्षाएं एसडीएस के लिये पात्र होंगी। साथ ही यह भी जरूरी है कि वे इस तिथि के बाद प्रस्तुत की गई हों। यह भी जरूरी होगा कि यह आईआरसीसी द्वारा निर्धारित समाप्ति अवधि के अंतर्गत हों। उल्लेखनीय है कि पीटीआई अकादमिक का संचालन पंजाब के बीस से अधिक परीक्षा केंद्रों में किया जाता है। जिन्हें कनाडा की ओर से सभी वीजा श्रेणियों में स्वीकार किया जाता है। जिसके अंतर्गत स्टूडेंट डायरेक्ट स्ट्रीम व गैर एसडीएस शैक्षणिक प्रवेश भी शामिल है। पियर्सन इंडिया में इंग्लिश लैंग्वेज लर्निंग के निदेशक प्रभुल रवींद्रन ने कहना है कि आईआरसीसी द्वारा एसडीएस वीजा आवेदनों को अनुमति मिलना इस टेस्ट की गुणवत्ता को दर्शाता है। जिससे दुनियाभर के शिक्षार्थियों को अंग्रेजी दक्षता हासिल करने का मौका मिलता है। जो उनकी शैक्षिक आकांक्षाओं को पूरा करने में सहायक है। जिसमें कनाडा के अधिकांश विश्वविद्यालयों में उल्लेखनीय मैकगिल, टोरंटो व ब्रिटिश कोलंबिया विश्वविद्यालय भी शामिल हैं। कनाडा के अलावा आस्ट्रेलिया, यूके व न्यूजीलैंड की सरकारें व विश्वविद्यालय भी पीटीआई स्वीकार करते हैं। यह परीक्षा संस्था के किसी भी केंद्र में कंप्यूटर आधारित होती है। जो शीघ्र परिणाम घोषित करने में सहायक होती है। अब पीटीआई कोर को कनाडाई इकोनॉमिक माइग्रेशन के लिये भी मंजूरी दी गई है।