हिमाचल के कुल्लू में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 3.0 रही तीव्रता
09:36 AM Jun 14, 2024 IST
कुल्लू, 14 जून (ट्रिब्यून)
Advertisement
Earthquake tremors in Himachal: हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में शुक्रवार तड़के भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। रिक्टर पैमाने पर इस भूकंप की तीव्रता 3.0 दर्ज की गई। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार सुबह करीब 03:39 मिनट पर भूकंप आया है।
कुल्लू प्रशासन किसी नुकसान की सूचना नहीं है। भूकंप का केंद्र भी कुल्लू में जमीन से करीब 10 किमी गहरा रहा। जिस वक्त भूकंप आया, उस वक्त ज्यादातर लोग सो रहे थे, इसलिए उन्हें भूकंप का पता नहीं चला। हालांकि भूकंप की तीव्रता भी कम थी।
Advertisement
बता दें कि हिमालय की गोद में बसा हिमाचल प्रदेश भूकंप की दृष्टि से संवेदनशील क्षेत्र में आता है। यह राज्य सीस्मिक जोन 4 और पांच में आता है। वहीं हिमाचल का कांगड़ा, चंबा, लहौल, कुल्लू और मंडी भूकंप की दृष्टि से अति संवेदनशील इलाका है।
Advertisement