अफगानिस्तान में भूकंप के झटके, 300 की मौत
इस्लामाबाद, 7 अक्तूबर (एजेंसी)
पश्चिमी अफगानिस्तान के हेरात प्रांत में शनिवार को भूकंप के कई झटके महसूस किए गए। इसमें 300 लोगों की मौत हो गई। एक प्रत्यक्षदर्शी ने यह जानकारी दी। हेरात शहर के निवासी अब्दुल शकोर समदी ने बताया कि दोपहर के आसपास शहर में कम से कम पांच शक्तिशाली भूकंप आए। ‘यू एस जियोलॉजिकल सर्वे' ने बताया कि शनिवार को पश्चिमी अफगानिस्तान में 6.3 तीव्रता के दो भूकंप आए। भूकंप का केंद्र हेरात शहर से 40 किलोमीटर (24.8 मील) उत्तर-पश्चिम में था। बाद में भी 5.5 तीव्रता का झटका आया। यूएसजीएस वेबसाइट पर पोस्ट किया गया एक नक्शा इस क्षेत्र में सात भूकंपों का संकेत देता है। समदी ने कहा, ‘लोग अपने घरों से बाहर निकल गए हैं। घर, कार्यालय और दुकानें सभी खाली हैं। आगे और झटके आने की आशंका है।' समदी ने कहा, ‘मैं और मेरा परिवार अपने घर के अंदर थे। मुझे भूकंप महसूस हुआ।' समदी ने कहा कि उनका परिवार शोर मचाने लगा और बाहर निकल गया और वापस अंदर जाने से डर रहा है। संभावित हताहतों या नुकसान पर तालिबान सरकार के अधिकारियों ने अभी कोई टिप्पणी नहीं की है। टेलीफोन कनेक्शन बंद हैं, जिससे प्रभावित क्षेत्रों से सटीक विवरण प्राप्त करने में कठिनाई हो रही है। उधर, दक्षिणी मेक्सिको में भी शुक्रवार रात 5.9 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए।