For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Earthquake in Uttarakhand: उत्तरकाशी में भूकंप के झटके, घबराकर लोग घरों से बाहर निकले

10:05 AM Jan 24, 2025 IST
earthquake in uttarakhand  उत्तरकाशी में भूकंप के झटके  घबराकर लोग घरों से बाहर निकले
प्रतीकात्मक फोटो।
Advertisement

उत्तरकाशी/देहरादून, 24 जनवरी (भाषा)

Advertisement

Earthquake in Uttarakhand: उत्तराखंड के उत्तरकाशी में शुक्रवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिससे घबराकर लोग घरों से बाहर निकल आए। हालांकि, इससे जिले में फिलहाल जनहानि की कोई सूचना नहीं मिली है।

राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार, सुबह आठ बजकर 19 मिनट पर 3.5 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया।

Advertisement

इससे पहले, बेहद कम तीव्रता का भूकंप सुबह सात बजकर 41 मिनट पर रिकार्ड किया गया था जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 2.7 दर्ज की गई थी।

दूसरी बार आए भूकंप का झटका इतना तेज था कि लोग डर की वजह से अपने घरों से बाहर निकल आए और वरूणावत पर्वत के भूस्खलन संभावित क्षेत्र से पत्थर भी गिरने लगे।

उत्तरकाशी के जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने अधिकारियों को जिले के सभी क्षेत्रों से इस संबंध में जानकारी लेने को कहा है।

भूकंप के झटकों से 1991 के विनाशकारी भूकंप की यादें भी ताजा हो गयीं जब 6.6 तीव्रता के भूकंप में उत्तरकाशी में जानमाल का भारी नुकसान हुआ था।

Advertisement
Tags :
Advertisement