For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Earthquake in Haryana: दिल्ली व हरियाणा में भूकंप के झटके, लोग दहशत में घरों व दफ्तरों बाहर निकले

09:12 AM Jul 10, 2025 IST
earthquake in haryana  दिल्ली व हरियाणा में भूकंप के झटके  लोग दहशत में घरों व दफ्तरों बाहर निकले
प्रतीकात्मक फोटो।
Advertisement

चंडीगढ़, 10 जुलाई (दैनिक ट्रिब्यून टीम)

Advertisement

Earthquake in Haryana: उत्तर भारत के कई हिस्सों में वीरवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिससे लोगों में दहशत फैल गई। सुबह करीब 9:04 से 9:05 बजे के बीच दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में धरती कांपी।

हरियाणा के सोनीपत, रोहतक और जींद में झटके विशेष रूप से तेज महसूस किए गए। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने बताया कि भूकंप का केंद्र झज्जर से तीन किलोमीटर उत्तरपूर्व और दिल्ली से 51 किलोमीटर पश्चिम में जमीन से 10 किलोमीटर की गहरायी में था। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.4 मापी गई।

Advertisement

सोनीपत में सुबह 9:05 बजे झटकों से लोग घबरा गए और घरों से बाहर निकल आए। वहीं रोहतक और जींद में भी कंपन के साथ गड़गड़ाहट सुनाई दी। दिल्ली, गुरुग्राम, नोएडा, फरीदाबाद, जयपुर और मेरठ सहित कई शहरों में झटके महसूस किए गए, हालांकि अधिकांश स्थानों पर ये हल्के थे।

अब तक किसी प्रकार के जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं मिली है, लेकिन सतर्कता बरती जा रही है। आपदा प्रबंधन विभाग और प्रशासन की टीमें स्थिति पर नजर रखे हुए हैं।

Advertisement
Tags :
Advertisement