For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

हरियाणा और दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटके

05:00 AM Jul 11, 2025 IST
हरियाणा और दिल्ली एनसीआर में भूकंप के झटके
Advertisement

झज्जर/नयी दिल्ली, 10 जुलाई (हप्र/एजेंसी)
हरियाणा में झज्जर के समीप बृहस्पतिवार सुबह 4.4 तीव्रता का भूकंप आया, जिसके झटके दिल्ली-एनसीआर में भी महसूस किए गए। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने बताया कि भूकंप का केंद्र झज्जर से तीन किलोमीटर उत्तरपूर्व और दिल्ली से 51 किलोमीटर पश्चिम में जमीन से 10 किलोमीटर की गहरायी में था। भूकंप सुबह नौ बजकर चार मिनट पर आया। इसके झटके रोहतक और गुरुग्राम, पानीपत, हिसार जिलों और मेरठ में भी महसूस किए गए। हालांकि, किसी नुकसान की खबर नहीं है।
नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलाजी के अनुसार, सुबह करीब 9 बजकर 4 मिनट पर पहला झटका महसूस किया गया, जबकि 9 बजकर 10 मिनट पर दूसरा झटका महसूस हुआ। लोगों ने बताया कि पहला झटका बहुत तेज था।
झज्जर में एक बुजुर्ग व्यक्ति ने बताया, ‘यह जोरदार झटका था। मुझे लगता है कि मैंने जिंदगी में पहली बार इतना तेज झटका महसूस किया।’ उन्होंने बताया कि भूकंप के कारण कई लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। दिल्ली में भूकंप के झटके महसूस होते ही दहशत फैल गई और लोग खुले स्थानों पर इकट्ठा हो गए।

Advertisement

Advertisement
Advertisement