भूकंप अफगानिस्तान में तबाही, मृतकों की संख्या 2000 पहुंची
इस्लामाबाद, 8 अक्तूबर (एजेंसी)
पश्चिमी अफगानिस्तान में आए शक्तिशाली भूकंप से भारी तबाही हुई है। रविवार को इसमें मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 2,000 पहुंच गई। देश के राष्ट्रीय आपदा प्राधिकरण ने बताया कि पश्चिमी अफगानिस्तान में शनिवार को 6.3 तीव्रता के भूकंप के बाद के झटकों ने तबाही मचाई। सूचना एवं संस्कृति मंत्रालय के प्रवक्ता अब्दुल वाहिद रयान ने बताया कि हेरात में भूकंप में मारे गए लोगों की संख्या शुरुआत में बताई गई संख्या से कहीं अधिक है। उन्होंने तत्काल मदद की अपील करते हुए बताया कि करीब 6 गांव तबाह हो गए हैं और सैकड़ों लोग मलबे में दबे हुए हैं। संयुक्त राष्ट्र के मानवीय मामलों के समन्वय कार्यालय ने बताया कि 465 मकान जमींदोज हो गए हैं और 135 क्षतिग्रस्त हुए हैं।
संयुक्त राष्ट्र ने कहा कि कुछ लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका बीच मृतकों की संख्या बढ़ सकती है।