मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाया अर्थ डे

10:45 AM Apr 23, 2024 IST
बाबैन के संजय गांधी ओमप्रकाश गर्ग मेमोरियल पब्लिक स्कूल में अर्थ डे के मौके पर विजेता बच्चों को सम्मानित करते प्रधानाचार्य सुरेश सैनी। -निस

बाबैन (निस)

Advertisement

संजय गाधी ओमप्रकाश गर्ग मेमोरियल पब्लिक स्कूल में अर्थ डे व भगवान परशुराम की जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं करवाई गई और पर्यावरण पर बच्चों से प्रश्न-उत्तर किए गए और फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। बच्चों ने आयोजित की गई प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़ कर भाग लिया। प्रतियोगिता में अलकनंदा हाउस के बच्चों ने प्रथम इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य सुरेश सैनी ने सभी प्रतिभागियों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर उन्होंने बच्चों को बताया कि अर्थ डे यानी पृथ्वी दिवस हर साल 22 अप्रैल को मनाया जाता है, ताकि पर्यावरण संरक्षण के बारे में जागरूकता फैलाई जा सके और वैश्विक जलवायु संकट को स्वीकार कर सकें। इस अवसर पर स्कूल प्रबंधक कमेटी के प्रधान पवन गर्ग, सेक्रेटरी रविन्द्र बंसल, प्रधानाचार्य सुरेश सैनी और अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement