मेपल बेयर कैनेडियन स्कूल में धूमधाम से मनाया ‘अर्थ डे’
बहादुरगढ़, 22 अप्रैल (निस)
मेपल बेयर कैनेडियन स्कूल में अर्थ डे धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में बच्चों को अर्थ डे के बारे में जागरूक किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ विद्यालय प्रांगण में नन्हे मुन्ने बच्चो ने पौधा लगाकर किया।
इस अवसर पर स्कूल में बच्चों को बताया गया की हमें अपने आस पास के वातावरण को साफ़ रखने में अहम भूमिका निभानी चाहिए। बच्चों ने पेंटिंग के द्वारा दर्शाया कि प्रदूषण के कारण धरती कितनी प्रभावित हुई है और अपनी रक्षा के लिए पुकार रही है। बच्चों ने पेड़ की आकृति बनाकर पेड़ों को न काटने की अपील की।
स्कूल की निदेशिका डॉ सुनीता शर्मा ने बताया कि अर्थ डे यानी पृथ्वी दिवस, एक वार्षिक कार्यक्रम है जिसको मनाये जाने का उद्देश्य है प्रकृति के प्रति जागरूकता फैलाना, पर्यावरण संरक्षण के लिए लोगों को प्रोत्साहित करना, जनसँख्या वृद्धि, प्रदूषण, वनों की कटाई जैसी मुख्य समस्याओं का समाधान निकालना, प्राकर्तिक संसाधनों की रक्षा करना आदि। पृथ्वी दिवस न केवल हमारे ग्रह का जश्न मनाने का अवसर है, बल्कि यह बच्चों को पर्यावरणीय खतरों के बारे में शिक्षित करने का भी एक महत्वपूर्ण दिन है।