For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

पहले 4 में मिलती थी, अब 7 विभागों में मिलेगी खिलाड़ियों को नौकरी

10:53 AM Sep 03, 2023 IST
पहले 4 में मिलती थी  अब 7 विभागों में मिलेगी खिलाड़ियों को नौकरी
Advertisement

चंडीगढ़, 2 सितंबर (ट्रिन्यू)
हरियाणा में राज्य सरकार अब सात विभागों में खिलाड़ियों की भर्ती करेगी। इससे पहले चार विभागों में होती थी। दरअसल अब सरकार ने नौकरियों में खिलाड़ियों की भर्ती को लेकर रोस्टर बनाने का निर्णय लिया है, जिसके तहत अब खिलाड़ियों की भर्ती होगी। अब खेल एवं युवा मामले विभाग खिलाड़ियों के लिए अलग कोटा बनाकर अलग भर्ती के लिए हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग को डिमांड भेजेगा। जिन विभागों में खिलाड़ियों को नौकरी मिल सकेगी उनमें गृह, खेल, स्कूल शिक्षा, एलीमेंटरी शिक्षा, जेल, वन एवं वन्य प्राणी और बिजली विभाग शामिल हैं। मुख्य सचिव की ओर से एक पत्र जारी किया गया है जिसके अंर्तगत हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग इन विभागों के लिए कुल भर्ती हुए पदों के तीन प्रतिशत के बराबर पदों का विज्ञापन जारी करेगा। इन पदों पर केवल खिलाड़ी ही आवेदन कर सकेंगे। नई नीति में तीन प्रतिशत कोटे पर पहला अधिकारी आउटस्टैंडिंग स्पोटर्सपर्सन का होगा। अन्य पदों को एलिजिबल स्पोर्टस पर्सन के लिए रखा गया है। इस कोटे के लिए जो भर्ती होगी उसमें ओएसपी, ईएसपी खिलाड़ी आवेदन कर सकते हैं। सबसे पहले ओएसपी खिलाड़ियों के माध्यम से पद भरे जाएंगे। जिस खिलाड़ी ने खेल विभाग द्वारा 25 मई, 2018 को जारी अधिसूचना या संशोधित अनुसार ग्रेड सी का स्पोर्टस ग्रेडेशन सर्टिफिकेट लिया हो वह ईएसपी माना जाएगा। दूसरी ओर ग्रुप सी में खिलाड़ियों को और सुविधाएं देने के लिए सीएम ने रविवार को बैठक बुलाई है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement