For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

भारत रत्न का पहले दिखता था एक कलर, अब दिखा सतरंगी : धनखड़

10:46 AM Feb 10, 2024 IST
भारत रत्न का पहले दिखता था एक कलर  अब दिखा सतरंगी   धनखड़
Advertisement

झज्जर, 9 फरवरी (हप्र)
पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौ. चरण सिंह, कृषि वैज्ञानिक स्वर्गीय डॉ. एमएस स्वामीनाथन और पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय नरसिम्हा राव को भारत रत्न से सम्मानित किए जाने के केन्द्र सरकार के फैसले पर खाप पंचायतों ने खुशी जाहिर की है। शुक्रवार को अहलावत खाप, गुलिया खाप, धनखड़ खाप के साथ अन्य खापों के प्रतिनिधियों ने बैठक कर केंद्र सरकार के फैसले को उचित ठहराया। पूर्व कृषि मंत्री एवं भाजपा के राष्ट्रीय सचिव ओमप्रकाश धनखड़ भी इस दौरान मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि यह फैसला सभी को गौरवान्वित करने वाला है। वहीं पूर्व मंत्री धनखड़ ने कहा कि पहले भारत रत्न का कलर एक तरह का दिखता था, लेकिन अब यही कलर सतरंगी दिखने लगा है।
उन्होंने स्वर्गीय चरण सिंह को किसानों को मसीहा बताया और कहा कि चरण सिंह व एमएस स्वामीनाथन के प्रयास से किसानों का विकास हुआ है। खाप पंचायतों ने पूर्व उप-प्रधानमंत्री देवीलाल, किसानों के मसीहा सर छोटूराम, कवि मेहर सिंह दहिया को भी भारत रत्न देने की मांग की।

Advertisement

Advertisement
Advertisement