मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

विश्व स्वास्थ्य दिवस के उपलक्ष्य में जींद में ई- टेस्ट कार्यक्रम संपन्न

02:47 AM Apr 06, 2025 IST
जींद में शनिवार को आयोजित कार्यक्रम में विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान करते हुए डिप्टी एमएस डॉ. राजेश भोला।-हप्र

जींद/जुलाना, 5 अप्रैल (हप्र) : विश्व स्वास्थ्य दिवस के उपलक्ष पर हरियाणा नॉलेज कॉरपोरेशन लिमिटेड द्वारा पूरे हरियाणा में लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के ई टेस्ट का आयोजन कर रहा है। इसी कड़ी में शनिवार को सिविल हॉस्पिटल जींद में भी हरियाणा नॉलेज कारपोरेशन लिमिटेड द्वारा विश्व स्वास्थ्य दिवस की पूर्व संध्या के अवसर पर ई-टेस्ट कार्यक्रम आयोजित किया गया।

Advertisement

हर साल 7 अपरैल को मनाया जाता है विश्व स्वास्थ्य दिवस

कार्यक्रम में बतौर मुख्यअतिथि डिप्टी एमएस डॉ राजेश भोला ने बताया कि विश्व स्वास्थ्य दिवस हर वर्ष 7 अप्रैल को मनाया जाता है। सन 1948 में विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की स्थापना हुई। इसी उपलक्ष्य में स्वास्थ्य के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाने और हमारे डॉक्टर्स के अतुलनीय योगदान को चिह्नित करने के लिए विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया जाता है। स्वास्थ्य मानव सुख और कल्याण के लिए बहुत जरूरी है। किसी भी राष्ट्र की उन्नति के लिए स्वास्थ्य जीवन होना बहुत जरूरी है।

स्वस्थ लोग आर्थिक उन्नति में योगदान देते हैं, क्योंकि स्वस्थ लोग लंबे समय तक जीवित रहते हैं और अधिक कार्य करते हैं। इस मौके पर काजल, सिमरन, हिमांशी, भावना, आरती, प्रीति आदि मौजूद रहे।

Advertisement

ई-टेस्ट में बांटे सहभागिता प्रमाण पत्र

वहीं, जींद में अर्बन एस्टेट स्थित महात्मा गांधी शिक्षा एवं समाज विकास संगठन के कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में ई टेस्ट में शामिल रहे सभी विद्यार्थियों को सहभागिता प्रमाण पत्र प्रदान किये गये। हरियाणा नॉलेज कारपोरेशन लिमिटेड (एचकेसीएल) जींद के निदेशक राजकुमार भोला ने बताया कि इस ई-टेस्ट का मुख्य उद्देश्य है हमें अपने स्वास्थ्य के साथ-साथ अपने परिवार जनों के स्वास्थ्य का ध्यान रखना है और तमाम तरह की बीमारियों से भी बच के रहना है।

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने पहले एमपॉक्स टीके को दी मंजूरी

Advertisement
Tags :
E-test programJINDWorld Health Dayदैनिक ट्रिब्यूनमुख्यअतिथि डिप्टी एमएस डॉ राजेश भोलाविश्व स्वास्थ्य दिवस